किन्नौर के निगुलसरी में दरकी पहाड़ी, एक व्यक्ति हुआ घाय*ल, जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त
( words)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बारिश होने से एक बार फिर से निगुलसरी में भूस्खलन होना शुरू हो गया है। निगुलसरी में बुधवार सुबह के समय पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति घाय*ल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने घाय*ल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। भूस्खलन से जेसीबी मशीन को नुकसान पहुंचा है। सुबह एनएच पांच निगुलसरी के पास बंद रहा, लेकिन अब बहाल कर दिया गया है।