DAV अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के छात्रों ने लहराया जीत का परचम
DAV अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के छात्रों ने डीएवी राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया। यह प्रतियोगिता इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित हुई।इसमें हिमाचल प्रदेश से विभिन्न डीएवी स्कूलों ने भाग लिया। मास्टर तरुण ने बॉक्सिंग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वही ताइक्वांडो में डीएवी अम्बुजा के होनहारों ने 6 गोल्ड ओर 5 सिल्वर मेडल लेकर रनरअप की ट्रॉफी अपने नाम की। ताइक्वांडो में धारणा, काव्यांश, दिवांगी, गरिमा, प्राची तथा ओजस के प्रदर्शन सराहनीय रहे। उन्होंने अपने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीते। स्कूल प्रबंधन समिति के चैयरमेन अनुपम अग्रवाल तथा स्कूल प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।