डीएवी आलमपुर ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस
( words)
डीएवी आलमपुर ज़िला काँगड़ा द्वारा देश का 73वां गणतंत्र दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरे जोश के साथ मनाया गया। कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र -छात्राओं द्वारा देशभक्ति का औचित्य दर्शाते हुए पोस्टर मेकिंग अनुच्छेद व कविता-लेखन कियाl साथ ही देश भक्ति से ओतप्रोत गीत-गायन ऑनलाइन एक-दूसरे के साथ साँझा किए गए। छात्रों ने अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए हिंदी व अंग्रेज़ी भाषा में नारा-लेखन कियाl इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिन वीरों ने अपने देश की आन-वान व शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था उन के प्रति हमें सम्मान व कृतज्ञता का भाव प्रकट करना चाहिएl
