रिकांगपिओ : डीसी ने कौशल रथ को दिखाई हरी झंडी
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ बाजार से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा चलाए गए कौशल रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि इस रथ का मुख्य उद्देश्य जिला किन्नौर के युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा हिमाचल प्रदेश स्किल डिवेल्पमेंट प्रोजेक्ट के तहत 56 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शॉर्ट टर्मअप स्किलिंग और मल्टी स्किलिंग प्रशिक्षण जिसमें ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन, प्लंबिंग, आईटी-आईटीएस, कैपिटल गुड्स, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, सौंदर्य, लोहा और इस्पात, मीडिया और मनोरंजन आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण बारे जागरूक करना है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास अभिकरण एवं विकास खंड अधिकारी कल्पा के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।