जोगिंद्रनगर : माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में डीसी ने किया लैब का शुभारंभ
![DC inaugurated the lab at Mount Maurya International School](https://firstverdict.com/resource/images/news/image25752.jpg)
जोगिंद्रनगर। क्रान्ति सूद
माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल जोगिंद्रनगर में डीसी मंडी अरिंदम चौधरी द्वारा मंगलवार को अटल टिंकरिंग लैब का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन आरसी गुलेरिया निदेशक मनोज ठाकुर व एडवाइजरी कमेंटी के हेड कर्नल आरसी ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों द्वारा डीसी को मॉडल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि वे सभी बच्चों को उनके स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि इस लैब के स्कूल में खुले से जहां बच्चों को बहुत से विषयों को समझने में आसानी होगी। वहीं, अध्यापकों को भी बच्चों को पढ़ाने में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने सभी बच्चों से नशे व सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी शिक्षा की ओर एकाग्र रहकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान भी किया।