रक्कड़:सदवां-बणी मार्ग पर ट्रेक्टर से गिरा व्यक्ति ,मौत
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पंचायत बणी में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से गिरकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेक्टर चालक कलोहा से पानी का टैंक भरवाकर बणी की तरफ जा रहा था, वहीं बणी-सदवां मार्ग के मध्य ही एक मन्दिर के समीप ही ट्रेक्टर से गिर गया। मृतक की पहचान सुनील कुमार उर्फ पैनू (47) पुत्र जैमल सिंह गांव मटू उमरां डाकघर बणी तहसील रक्कड़ के रूप में हुई है। व्यक्ति को देहरा अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बणी से सदवां सड़क में ट्रैक्टर नम्बर एचपी36-3807 से सड़क पर गिरने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु गई है। अधिक जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बणी की प्रधान बिंदु ठाकुर ने बताया कि सुनील कुमार के घर में उसकी मां एवम उसका बड़ा भाई है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।पोस्टमॉर्टम हेतु मृतक का शव देहरा अस्पताल ले जाया गया है।
