देहरा : एबीवीपी ने मूलभूत सुविधाओं के लिए उप-निदेशक को सौंपा ज्ञापन
( words)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय देहरा परिषर इकाई ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा परिसर उप-निदेशक चन्द्रदीप को विश्वविद्यालय में लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु मांग पत्र सौंपा गया। ईकाई अध्यक्ष चन्दन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि, छात्रों की विश्वविद्यालय में अनेक समस्याएं है। चाहे वो छात्रों के छात्रावास की सुविधा का विषय हो या एमफिल व पीएचडी में सबमिशन फीस बढ़ाने का विषय हो। इस प्रकार की अनेक समस्याएं विश्वविद्यालय छात्रों को आ रही है। साथ में ही बीए व एमए सैल्फ फाइनासड कोर्स की फीस 40 व 50 हजार है। अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
