देहरा: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्नातकोतर कक्षाओं में प्रवेश शुरू
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश शुरू हो गया है। विद्यार्थी सत्र 2021-22 के लिए 24 सितम्बर तक महाविद्यालय की वेबसाइट gcdhaliara.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।महाविद्यालय में वर्तमान में अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, एमबीए, एमकॉम,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और पीजीडीसीए के कोर्स हैं। जिसकी मेरिट सूची 25 सितम्बर को जारी होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने बताया कि स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि जो विद्यार्थी स्नातकोत्तर में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे समय पर अपना प्रवेश फॉर्म भर दें और अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
