देहरा: 21 नवंबर को होगी वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा की वार्षिक आमसभा
( words)
वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा की वार्षिक आमसभा का आयोजन और नई कार्यकारिणी का चुनाव 21 नवंबर रविवार को 11बजे महाराणा प्रताप भवन देहरा में होगा। मंच के प्रधान जेसी आजाद ने मंच के सभी सदस्यों से वार्षिक आमसभा में पधारने का अनुरोध किया है।
