देहरा: महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के विकास हेतु एविएशन प्रवेश स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित
राजकीय महाविद्यालय देहरा के प्रशिक्षण शिक्षण केंद्र और ऐरो फलाई इंटरनेशनल अकादमी चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में देहरा के निकटवर्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के विकास हेतु एविएशन प्रवेश स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की गई ।इस आयोजन को करवाने का उद्देश्य युवाओं को एविएशन के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं से अवगत करवाना तथा इस क्षेत्र में युवाओं के भीतर रुचि उत्पन्न करना है क्योंकि युवा वर्ग अनंत ऊर्जा से भरपूर होता है । इसमें लगभग 70 विद्यार्थियों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। टीएलसी समन्वयक व कॉलेज कार्यकारी प्राचार्या प्रो मोनिका शर्मा ने एरो फलाई इंटरनेशनल अकैडमी चंडीगढ़ से आए सीनियर काउंसलर सिमरनदीप संधा तथा वंदना एग्जामिनर का धन्यवाद किया तथा भविष्य में ऐसे आयोजन करवाकर युवाओं के विकास में महाविद्यालय की प्रतिबद्धता जताई साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर के अर्थशास्त्र के प्रवक्ता डॉ दिनेश कुमार शर्मा , ढलियारा महाविद्यालय प्रो पिताम्बर तथा डाडासिबा महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर जितेंद्र भी उपस्थित रहे।