देहरा : 5 नवंबर को ज्वालामुखी जाएंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 नवंबर को ज्वालामुखी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा और महासचिव एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री 5 नवंबर को केदारनाथ में श्री आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे और पूरे देश में वर्चुअल माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि आदि शंकराचार्य ने अपने जीवन में जहां-जहां भ्रमण किया है, उन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इसी तरह से ज्वालामुखी में भी यह स्थान चिन्हित किया गया है जहां आदि शंकराचार्य कभी पधारे थे। यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद किशन कपूर, स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन ज्वालामुखी मंदिर के नजदीक ही किया जायगा। इस संदर्भ में स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र की जनता के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े आदि शंकराचार्य कभी यहां देवभूमि ज्वालामुखी में पधारे होंगे और आदि शक्ति मां ज्वालामुखी के उन्होंने दर्शन किए होंगे।
