देहरा: ढलियारा स्थित ढाबे में सिलेंडर में लगी आग
( words)
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते ढलियारा बाजार में ढाबे पर सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। ढाबा मालिक बिट्टू का कहना है कि जब वह खाना बना रहे थे तो अचानक से रेगुलेटर के पास आग लग गई। जिसे देखते ही उन्होंने तुरंत सिलेंडर बाहर निकल दिया और उसे बुझाने की कोशिश करने लगे। स्थानीय दुकानदारों ने पेट्रोल पंप से अग्निशामक यंत्र लाकर आग को बुझाया। इसी दौरान किसी ने अग्निशमन विभाग व गैस एजेंसी को भी इसकी सूचना कर दी थी। अग्निशमन की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुँच गयी थी। इस घटना की वजह गैस पाइप लीक होना बताया गया।
