देहरा: ब्यास में डूबे एक युवक का शव, एक अभी भी लापता
चम्बापतन स्थित गांव फेरा ब्यास नदी के बीच डूबे दो मासूम छात्रों की तलाश में जुटी 16 सदस्यों की एनडीआरएफ टीम व देहरा पुलिस द्वारा 36 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद सोमवार को एक बच्चे की डैड बॉडी ढूँढ़ निकालने में सफलता हाथ लगी है, जबकि उसके साथ डूबे अन्य दूसरे छात्र की डैड बाडी को ढूँढ़ने का सर्च अभियान अभी चल रहा है। एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर, डीएसपी अकिंत शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्तिथि का जायज़ा लिया। नदी के बीच डूबे दोनों युवक गरली स्कूल के ग्यारवीं के छात्र बताए जा रहे है। बताते चले शनिवार सुबह करीब 9 बजे गांव कठियाडा का 16 वर्षीय अंशुल जस्वाल सुपुत्र वीरेंद्र कुमार घर से स्कूटी पर यह कहकर निकला था कि वह अपने अधार कार्ड को अपडेट करवाएगा लेकिन दोस्तों के साथ वह डूबकी लगाने हेतु ब्यास नदी चले गए। इस दौरान आयुष अंशुल जस्वाल नहाने के लिए नदी मे कूद गए लेकिन पानी का बहाव तेज़ होने के चलते वह नदी में दुब गए। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सोमवार को नदी के बीच डूबे गरली के आयूश सुपुत्र राजपाल की डैड बाडी निकाल ली गई है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
