देहरा : पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग : संजय धीमान
एनपीएसईए खंड देहरा का एक प्रतिनिधिमंडल हरिपुर जिला परिषद संजय धीमान से मिला। वहीं प्रतिनिधिमंड ने जिला परिषद हरिपुर संजय धीमान के साथ पुरानी पेंशन बहाली पर विशेष रूप से चर्चा की। जिला परिषद् सदस्य संजय धीमान ने पुरानी पेंशन बहाली का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हर उस आम आदमी का अधिकार है, जो सरकारी नौकरी में जाना चाहता है। वहीं पेंशन से उक्त व्यक्ति का भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए उन्होंने आग्रह किया है कि शीघ्र पुरानी पेंशन को सरकार बहाल करने में कोई विलम्भ न करें । यह लोगो के हक का सवाल है। एनपीएसईए एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बनियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल करने से सम्बंधित सरकार बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। सरकार ने इतने वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अभी तक 2009 की नोटिफिकेशन को लागू करना मुनासिफ नहीं समझा। जिसमें कि अगर कोई कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान मृत्यु को प्राप्त हो जाता है, तो उसके परिवार को पेंशन मिले। इस मौके पर देवेंद्र, विवेक, विजय सिंह, बिंदु गुलेरिया, अंचल गुलेरिया, आरती शर्मा, अमिता रानी, रंजीता, विजय कुमार, रणजीत सिंह, संजू, अक्षय, राजीव, अशोक कुमार उपस्थित रहे।
