देहरा: ढलियारा-डाडा सीबा सड़क 10 से 20 सितंबर तक रहेगी बंद
( words)
लोक निर्माण विभाग उपमंडल देहरा के अंतर्गत बीहण में पेवर ब्लॉक के कार्य के चलते उक्त सड़क 10 दिन के लिए बंद रहेग। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल देहरा राजेंद्र कुमार बग्गा ने बताया कि ढलियारा से डाडा सीबा सड़क मार्ग पर बीहण बाजार में पेवर ब्लॉक का कार्य होना है। जिसके चलते 10 से 20 सितंबर तक मुख्य सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने लोगों से वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है।
