देहरा: गुरदयाल बने सी एंड वी संघ के जिलाध्यक्ष
( words)
राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला कांगड़ा का त्रैवार्षिक चुनाव पर्यवेक्षक रमन सहोड़ व राकेश संदल की देखरेख में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या देहरा में सम्पन्न हुआ। चुनाव में गुरदयाल सिंह कौंडल को सर्वसम्मति से जिला कांगड़ा सीएंडवी संघ का अध्यक्ष चुना गया। सरिता शर्मा को महासचिव, सुरजीत सिंह संदल को कोषाध्यक्ष, नरदेव पठानिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष औऱ महिला मोर्चा अध्यक्षा रजनी को चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष गुरदयाल सिंह कौंडल ने इस अवसर पर कहा कि वह सीएंडवी अध्यापकों से संबंधित मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे औऱ उन्हें हल करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अन्य सीएंडवी अध्यापक भी मौजूद रहे।
