देहरा: केंद्रीय विद्यालय नलेटी में हिंदी पखवाड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ
केंद्रीय विद्यालय नलेटी में हिंदी पखवाड़ा समारोह की विधिवत शुरुवात की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य स्वाति अग्रवाल के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। हिंदी विभाग के समस्त शिक्षकों ने भी मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर वंदना की। प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी पखवाड़ा समारोह के दौरान पंद्रह दिनों तक विद्यालय में छात्र-छात्राओं, समस्त शिक्षकों व कार्यालय कर्मचारियों के लिए हिंदी में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। हिंदी पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य हिंदी का व्यावहारिक व कार्यालय कामकाज में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना है ताकि हिंदी के प्रचार प्रसार को उन्मुक्त गति मिल सकें। प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के समस्त बच्चें बोलचाल में ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग करें और अपने परिवेश में लोगों को हिंदी के प्रति जागरूक करें।
