देहरा: निचला करियाडा में तीन दिनों से लगातार पानी की सप्लाई न मिलने पर लोगों में भारी रोष
उपमंडल देहरा के अन्तर्गत गांव निचला करियाडा स्थित ब्राह्मण बस्ती, राजपूत बस्ती व चौधरी बस्ती के सैंकड़ों परिवार इस सर्द मौसम में भी विगत करीब तीन दिनों से लगातार पानी की एक एक बूदं को दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। वही इस परेशानी से तंग लोगों ने अब जलशक्ति विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को स्थानिय ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को दो टूक धमकी देते हुए कहा कि अगामी एक दिन के भीतर पानी की समस्या हल न हुई तो मजबूरन कार्यलय देहरा का घेराव किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि गत तीन दिनों से लगातार विभागीय कर्मचारियों ने हमारे क्षेत्रभर में पानी की सप्लाई पूर्ण रुप से बन्द रखी हुई है। लिहाजा गर्मियों की तर्ज पर प्रत्येक ग्रामीण को पानी की बूंद-बूद के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है, जिससे हर कोई जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को कोसता हुआ नजर आ रहा है। वंही जब इस बारे में जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनुप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त पेयजल स्कीम पर लगी मोटर की खराबी के कारण पानी का संकट पैदा हुआ है। आज ही खराब मोटर को बदलकर दुसरी नई मोटर लगाकर समस्या हल की जाएगी।
