देहरा: विशाखापटनम से गायब बांगोली निवासी इंडियन नेवी का जवान मिला
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में देहरा विधानसभा क्षेत्र के बंगोली का इंडियन नेवी का जवान केशव उपाध्याय की लापता होने की रिपोर्ट उसके माता पिता ने हरिपुर थाना में करवाई थी। सूचना के अनुसार उक्त युवा अब मिल गया है, जवान बिल्कुल सुरक्षित है। जवान कैसे और क्यों लापता हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। जवान को उसके बेस विशाखापट्टनम ले जाया गया है। उधर, जवान के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है। बता दें किविधानसभा क्षेत्र देहरा के तहत पड़ते बंगोली का इंडियन नेवी का जवान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लापता हो गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जवान के मोबाइल की सीडीआर डिटेल मंगवाई गई थी। जवान केशव उपाध्याय के पिता आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उनका बेटा शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) कृष्णा गेट नवल बेस विशाखापट्टनम में तैनात है। 13 दिसंबर शाम को छुट्टी काटकर घर से गया था। 16 दिसंबर को सुबह सवा पांच बजे व्हाट्सएप पर उसका मैसेज आया कि वह विशाखापट्टनम पहुंच गया है। इसके बाद दो दिन तक उसका फोन नहीं आया। उन्होंने सोचा कि काम में व्यस्त होगा। फिर दो तीन दिन बाद विशाखापट्टनम से एक अन्य जवान का फोन आया और उसने केशव का एक मोबाइल नंबर बंद होने की बात कर कोई दूसरा नंबर मांगा पर वह नंबर भी बंद था। उन्होंने विशाखापट्टनम में बेटे के आलाधिकारी से बात की। उन्हें बताया गया कि बेस में आया था। सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है। आंधे घंटे बाद बाहर निकलता भी दिखा। उन्होंने कहा कि केशव स्पेशल विंग में तैनात है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मामले त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।
