देहरा : जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने लॉन्च किया मोहित गर्ग के नए लोकगीत का पोस्टर
निम्बूआ व रुनझुनुआ पहाडी गाने पर अपनी महारत हासिल कर चुके गांव करियाडा स्थित पाईसा के हिमाचली लोकगायक मोहित गर्ग "गद्दी चला नौकरिया " गाने का पोस्टर प्रदेश जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, देहरा के विधायक होशियार सिंह व जोगिन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा द्वारा रलीज किया गया। इस गाने मे बतौर माडल ढलियारा के जाने माने पहाडी कामेडियन अनिल नीलू व कोमल ने अपनी शानदार भूमिका निभाई है व म्यूजिक सुशील कुमार गोगी ने दिया है। मोहित गर्ग से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह गाना अगामी तीन या चार दिन बाद यूटयूब पर आ जाएगा। बताते चलें आज हर जगह, हर फंक्शन, हर कार्यक्रम में पहाड़ी लोक गायक मोहित गर्ग का रूनझुनुआ व निबुंआ गाने की धमाल मची हुई है, प्रदेश में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी लोग इस गाने की फरमाईश करते हैI इस गाने के बारे में बताते हुए मोहित ने कहा कि सुशील गोगी के संगीत व फ्रंटलाइन फिल्म्स के निर्देशन में यह गाना प्रस्तुत किया गया हैI एक प्रश्न के उतर में मोहित ने बताया की पहले भी उन्हें बहुत सारे मंच मिल चुके है ओर अब तो उन्हें हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी परफॉर्म करने का न्यौता मिल रहा हैI मोहित ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई व श्रोताओं को दियाI
