देहरा : नलेटी पंचायत में प्रधान व उपप्रधान की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ती पँचायत नलेटी में मंगलवार को क्षेत्र की कुछ पंचायत के प्रधान व उप प्रधान द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। इसमें विभिन्न पंचायतों में होने वाले विकास कार्य के ऊपर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। बैठक की अध्यक्षता दयाल पंचायत के उप-प्रधान अजय कुमार जफ्फा ने की। बताया जा रहा है कि बैठक में नजदीकी पंचायतों के लगभग 8 प्रधान-उप प्रधान ने हिस्सा लिया साथ ही तमाम विकास कार्य एवं गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। पँचायत में सभी लोगों के कार्य बिना भेदभाव से करने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही अजय कुमार जफ्फा ने बताया कि हर महीने इस बैठक का आयोजन अलग-अलग पंचायतों में किया जाएगा। बैठक में पंचायतों की तमाम समस्याओं के बारे में भी जिक्र किया गया। जिसका निपटारा जल्द ही कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रधान धजाग दलजीत डडवाल( डिंपल), ग्राम पंचायत बढहूँ प्रधान दलजीत सिंह, बड़ा पंचायत प्रधान वीरेंद्र, नलेटी पँचायत प्रधान अंकुश शर्मा, उपप्रधान दयाल अजय कुमार जफा, चुधरेड पंचायत विनोद कुमार, संदीप कुमार नलेटी पंचायत, विनोद (बाबू) हार पंचायत मौजूद रहें।
