देहरा: महाविद्यालय में भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी हुई आयोजित
( words)
भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा अपनी 90 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर एक राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई। इस प्रश्नोत्तरी में राजकीय महाविद्यालय देहरा के वाणिज्य विभाग के सात और अर्थशास्त्र विभाग के पांच विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य छात्र समुदाय के साथ जुड़ाव पैदा करना और रिज़र्व बैंक के कार्यों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना हैं। प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान, (इतिहास, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स आदि ) के साथ साथ RBI से संबधित कुछ प्रश्न शामिल रहे। यह प्रश्नोत्तरी भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा 19 सितम्बर से 21 सितम्बर 2024 के बीच करवाई गई ।