ज्वालामुखी:करवा चौथ के दिन भारी वर्षा से ठप हुआ कारोबार
करवा चौथ के दिन बाजार पूरी तरह से गुलजार होते थे और दुकानदार खूब बिक्री करते थे। वहीं आज भारी बारिश के चलते कारोबार ठप होकर रह गया और दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी दिखाई देने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि त्योहार के चलते उन्होंने लाखों रुपए का सामान दुकानों में रखा था और उम्मीद थी कि करवा चौथ वाले दिन उनकी खूब खरीदारी होगी। परंतु आशा के विपरीत पिछली रात से ही भारी वर्षा क्षेत्र में चल रही है, जिस वजह से आज पूरा दिन वर्षा की भेंट चढ गया और दुकानदारी पूरी तरह से ठप होकर रह गई। मनियारी, हलवाई, बर्तन, फल, सब्जी कपड़ा व अन्य दुकानों पर नाम मात्र की ही ग्राहक दिखाई दिए। दुकानदार रमेश चंद्र, दीपक खोला, शम्मी शर्मा, अंग्रेज सिंह आदि ने कहा कि इस बार करवा चौथ का दिन बहुत मंदा रहा। हालांकि पिछले कल थोड़ी बहुत रौनक दिखाई दी थी परंतु आज का दिन बारिश में धुल गया।
