देहरा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में एनएसएस शिविर संपन्न
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त राजेश्वर सिंह राठौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर कमांडर राजेश्वर सिंह ने 5100 रुपये दिए। ग्राम पंचायत कड़ोआ की प्रधान रीना देवी उपप्रधान व वार्ड सदस्य ने भी 3100 रुपये स्वंयसेवियों को प्रोत्साहन के लिए दिए। एसएमसी प्रधान तिलक राज ने 1100 पूर्व प्रधान प्रकाश चंद शिव कुमार व आशा देवी ने ₹500 रुपये प्रोत्साहन राशि दिए। प्रधानाचार्य मलकीत सिंह ने प्रत्येक स्वयंसेवी को शब्दकोश बांट कर सम्मानित किया। वहीं अर्थशास्त्र प्रवक्ता मोनिका शर्मा ने 11 हज़ार रुपये अनुदान दिए। बेस्ट वालंटियर प्रशांत राणा को चुना गया। 7 दिवसीय शिवर के कार्यक्रम अधिकारी वेद प्रकाश व रानी देवी ने बताया कि 28 स्वंयसेवियों ने इस शिविर में भाग लिया। इस शिविर में कड़ोआ गांव को संवारा गया। वह औषधालय प्राथमिक पाठशाला स्कूल प्रांगण की सफाई व खेल के मैदान को समतल किया गया।
