देहरा: एनएसयूआई हरिपुर ने स्वर्गीय जीएस बाली को दी श्रद्धांजलि
सोमवार को एनएसयूआई हरिपुर की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित भटी की अध्यक्षता में हरिपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिओम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए व दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में नवगठित एनएसयूआई कार्यकारिणी की सूची एनएसयूआई सचिव नंदिता कुमारी ने पढ़कर सुनाई। नवगठित कार्यकारिणी को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने बधाई दी तथा अपनी-अपनी जिम्मेवारी को अच्छे व शांतिपूर्वक तरीके से निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित भटी ने कॉलेज प्रशासन का धन्यवाद किया। बैठक में जिला एनएसयूआई सचिव रूहानी इस बैठक में बतौर औबजरवर उपस्थित रहीं। हरिओम शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखें तथा अध्यापकों की कमी से पढ़ाई में आ रही बाधा को सैलफस्टडी द्वारा पूरी करे। बैठक में चाहत, पूनम, अनुराधा, शैलू, अमनप्रीत, अभिषेक, कशिश, श्रेया चौधरी, विकास, अतुल, अंकित, निखिल, माही, आर्यन, साहिल, दीपक, करण, लखविंदर, रोहित, सौरभ, अमन इत्यादि उपस्थित रहे।
