देहरा : महाविद्यालय कि समस्याओ को ले कर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
एनएसयूआई की बैठक राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में सोमवार को आयोजित कि गई ,जिसमें देहरा युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं बारे में चर्चा की गई व कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देते हुए बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बस पास की सुविधाएं महाविद्यालय में ही प्रदान की जाए। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को बारिश व तपती धूप से बचने के लिए बैठने की सुविधा व खिलाड़ियों को खेल सामग्री मुहैया करवाई जाए। एनएसयूआई सदस्यों ने कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो ,एनएसयूआई संगठन सड़कों पर उतर कर उग्र पदर्शन करेगी। बैठक में कृतिका, प्रकुल,विनोद, ऋषव,रोहित,रितिक,नितीश, अंकुश,कार्तिक इत्यादि उपस्थित रहे।
