देहरा : केंद्रीय विद्यालय नलेटी में शैक्षिक खिलौना प्रदर्शनी मेले का आयोजन
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में शनिवार को विद्यालय बच्चों के द्वारा स्व निर्मित शैक्षिक खिलौनों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने इस शैक्षिक खिलौना मेले का खूब आनंद उठाया तथा अपनी जिज्ञासा को प्रश्न पूछकर शांत किया। इस मेले में पर्यावरण,विज्ञान,गणित,भूगोल, खेल ,भाषा ज्ञान, व्याकरण, संतुलित पोषण आदि से संबंधित खिलौनों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने खिलौना बनाने वाले बच्चों व निर्देशित करने वाले समस्त शिक्षकों को बधाई दी तथा शेष बच्चों को भी इसी तरह के रचनात्मक कार्यों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। इन खिलौनों का शिक्षण अधिगम प्रक्रिया(टॉयज बेस्ड लर्निंग) में और बेहतर प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार के मेलों के आयोजन से बच्चों में कुछ नया करने की उत्सुकता बनी रहती है और वे अपने शिक्षकों के निर्देशन में कुछ नया करने को लालायित रहते है।
