देहरा: कांगड़ा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने पवन कुमार
काँगड़ा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की बैठक वीरवार शाम गंगा मुक्ति धाम काँगड़ा में अध्यक्ष डॉ पवन पटियाल और मुख्य सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसमति से समुराई फीटनेस सेंटर डाडा सीबा के निदेशक पवन कुमार को काँगड़ा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का उपाध्यक्ष और गुरदीप सिंह गांव बैह को सहसचिव नियुक्त किया गया। इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जल्द ही काँगड़ा में जिला स्तरीय चैंपियनशिप भी करवाई जाएगी। वहीं आगामी कार्यकारणी को सुचारू रूप से चलाने और किक बॉक्सिंग को प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। पवन कुमार ने बताया की उनका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर के खेल के प्रति उनकी रूचि बढने का रहा है और जल्द ही उपमंडल देहरा के खिलाडी जिला स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
