देहरा: पुलिस ने ख़बली में पकड़ी 9 बोतल देसी शराब
( words)
उपमण्डल देहरा के अन्तर्गत पड़ते ख़बली में शनिवार को पुलिस गश्त एवम ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गाँव मरयाली डाकघर ख़बली निवासी व्यक्ति के कब्जे से 9 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
