देहरा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अवैध शराब की 108 पेटियां बरामद
जसवां-परागपुर विधानसभा के तहत पड़ते लोअर भलवाल में देहरा पुलिस ने एक दुकान से 108 पेटी देसी शराब मार्का बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। देहरा पुलिस इन दिनों एक्शन मोड़ में है जहां पुलिस जगह-जगह जाकर दबिश दे रही है इसी बीच बुधवार को डीएसपी देहरा अंकित शर्मा के निर्देशानुसार एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार के नेतृत्व में तमाम पुलिस दल बल एएसआई राजीव, हेड कॉन्स्टेबल राजीव, राजेश, रोहित, पुष्पिंदर ने उक्त स्थान पर दबिश दी और इसी बीच देसी शराब की अवैध 108 पेटी बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि यह शराब की पेटियां लोअर भलवाल में किसी दुकान में छुपाई हुई थी इस बात की जानाकरी पाते ही देहरा पुलिस ने उक्त स्थान पर छापा मार कर अवैध शराब की बोतलें बरामद कर ली है। सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश में इन दिनों पुलिस शराब के ठेकों की जांच करने में जूटी हुई है। बीते दिवस कांगड़ा के पालमपुर से भी हजारों शराब की पेटियां पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह शराब जमबल नामक स्थान के ठेके की है जिसे लोअर भलवाल में लाकर छुपाया गया था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि देहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वंही डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि ठेके के कर्मचारी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
