देहरा : सरकारी ठेकेदारों के साथ लोक निर्माण विभाग कर रहा पक्षपात-विवेक पठानिया
लोक निर्माण विभाग देहरा पर सरकारी ठेकेदारों ने रोप लगाते हुए कहा है कि टेंडर प्रक्रिया में विभाग पक्षपात कर रहा है। ठेकेदारों का कहना है कि एक मण्डल के अधीन आते दो विधानसभा क्षेत्रों में टेंडरों को लेकर अलग-अलग कानून हैं। ठेकेदार यूनियन देहरा के महासचिव विवेक पठानिया का कहना है कि लोक निर्माण विभाग मण्डल देहरा में देहरा व ज्वालामुखी दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र की 5 लाख से कम की निविदाएं ऑफलाइन आमंत्रित की जाती हैं, जबकि देहरा क्षेत्र की निविदाएं ऑनलाइन आमंत्रित की जाती है। ठेकेदार यूनियन के प्रधान जेपी वालिया व महासचिव विवेक ने सवाल पूछते हुए कहा है कि एक मण्डल में दो अलग कानून क्यों है। उनका कहना है कि ऑनलाइन टेंडरों में बाहर के ठेकेदार भी टेंडर डाल देते हैं जिसके कारण यहां के ठेकेदारों खासकर क्लास डी ठेकेदारों को रोजी रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। ठेकेदार जय प्रकाश वालिया, विवेक पठानिया, जगदीश ठाकुर, रमेश चंद, कुलदीप सिंह, तरुणदीप, सुरजीत सिंह, सुधीर शर्मा,अंकुश ठाकुर आदि का कहना है कि टेंडर के लिए एक मण्डल में दो अलग कानून बनाए गए हैं जो कि सरासर गलत है। उन्होंने मांग की है कि ज्वालामुखी की तरह देहरा क्षेत्र के 5 लाख से कम के टेंडरों को ऑफलाइन किया जाए। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो ठेकेदार संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
