देहरा: गरली बाल विद्यालय में NSS के सात दिवसीय कैंप शुरू
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल गरली में NSS के सात दिवसीय कैंप की शुरुआत की गई, यह कैंप 5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी, कार्यक्रम अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध कुमार शर्मा,अध्यापक और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी मनजीत सिंह व सपना कुमारी ने कार्यक्रम का ब्यौरा प्रधानाचार्य के सम्मुख प्रस्तुत किया l उन्होंने बताया 90 के करीब NSS स्वयंसेवक भाग लेंगे जो स्कूल की सफाई और पंचायत की सफाई स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान, पर्यावरण संबंधी जानकारीयां पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों से सांझा करेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी वॉलिंटियर्स को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए और सभी को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी l