देहरा: उत्कृष्ट कार्य करने पर एलआईसी की देहरा शाखा में शिमला देवी को मिला प्रथम स्थान
( words)
ग्राम पंचायत गुम्मर के प्रधान शिमला देवी पिछले 18 साल से एलआईसी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। पँचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ-साथ शिमला देवी ने 18 साल से अपनी मेहनत और अपने डेवलपमेंट अफसर सुशील कुमार के सहयोग के बलबूते पर हिमाचल प्रदेश एवम अपनी देहरा शाखा में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं इस बार भी प्रथम शक्तिवीर बनके शाखा में प्रथम स्थान हासिल करने पर ब्रांच मैनेजर अतुल गुप्ता और डेवेलपमेंट अफसर सुशील कुमार ने उन्हें सम्मानित किया है। प्रधान शिमला देवी ने कहा है जिस मेहनत और लगन से वह एलआईसी में काम करती आ रही हैं उसी मेहनत से ग्राम पँचायत गुम्मर में भी काम करेंगी।
