देहरा: महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित
राजकीय महाविद्यालय देहरा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित छात्र परिषद संघ के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। इस समारोह में प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रधान पद पर छवि राणा ,उपप्रधान पद पर हर्षिता बी. कॉम तृतीय वर्ष से, सचिव पद पर प्रियांशु बी.ए द्वितीय वर्ष से तथा उपसचिव पद पर शिखा प्रथम वर्ष से चुने गए। इसी के साथ कक्षा प्रतिनिधि पद पर पलक, नेहा, साक्षी, अंशुल व सेजल चुने गए। इसके इलावा विभिन्न क्लब के प्रतिनिधियों को भी शपथ ग्रहण करवाई गई। सांस्कृतिक पद पर पायल व मुस्कान, रेड रिबन क्लब पद पर वैशाली व अंकित, रोड सेफ्टी क्लब पद पर पलक व शुभम, रेंजर पद पर अमीषा व रोवर पद पर अंश धीमान, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि के रूप में शिखा व अंशुल तथा स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि के रूप में यश व श्रुति ने शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो मोनिका शर्मा, प्रो. निशा, डॉ. परवीन, प्रो शिवानी गुप्ता, श्रीमती ब्रिज वाला अशोक कुमार, मुनीश, रामदयाल ,जीवन, सुदर्शना, सावित्री व कश्मीर उपस्थित रहे।