देहरा: बाइक चालक ने युवक को मारी टक्कर, युवक घायल
( words)
नगर परिषद देहरा के तहत स्थित डीएफओ ऑफिस समीप वार्ड नम्बर 7 में एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा उक्त स्थान पर टहल रहे युवक तन्मय वैद्य को टक्कर मार दी। जिस पर उसके पिता ने पुलिस थाना देहरा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर करवा दिया है। बताया जा रहा है उक्त युवक घायल हो गया है जिसका इलाज किया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
