देहरा: प्रचण्ड ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, सुबह-शाम ठिठुर रहे नेहरन पुखर के निवासी
( words)
हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल गया है। ईसिस के चलते नेहरन पुखर एवं आसपास के क्षेत्रों में सर्दी तीखी होने लगे हैं और सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच तापमान में भी गिरावट आ रही है। बेशक दिन में धूप निकलने की वजह से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही फिर सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। वहीं रविवार की बात करें तो तहसील देहरा के अंतर्गत आते क्षेत्रों में सुबह-सुबह कंपाने वाली ठंड का असर रहा।
