देहरा: गुलेर में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
( words)
एक तरफ सारा देश प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य सैनिकों की शहादत से दुखी है। इसी कड़ी में हरिपुर तहसील के गुलेर में भी हेलिकाप्टर दुर्घटना में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता शिवेंद्र सिंह सैणी ने कहा कि पूरा देश जनरल विपिन रावत द्वारा किए गए कार्यों द्वारा हमेशा हर हिंदोस्तानी के दिल में जिंदा रहेंगे। उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं मिलिट्री ओप्रेशन का कोई भी मोल नहीं है। इस दुर्घटना में शहीद हुए सभी जवानों को एकजुट होकर पूरे गांववासियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
