देहरा: स्कूल चनौर में लड़कों की अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चन्नौर में लड़कों की अंडर-19 देहरा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें देहरा जॉन के लगभग 200 छात्रों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया, जिन मे कबड्डी वॉलीबॉल, खो-खो बैडमिंटन, कुश्ती प्रमुख रहे। खो-खो में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा ने जीत हासिल की तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनखंडी द्वितीय स्थान पर रहा। कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलोग्राम भार वर्ग में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा के पृथ्वी सिंह ने बाजी मारी तथा स्कूल के लिए गोल्ड मेडल जीता। खो-खो में शानदार प्रदर्शन करते हुए देहरा के छात्रों ने अपना दबदबा शुरू से ही बनाया तथा जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। अब देहरा जॉन की ओर से अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं में यह टीम जिला स्तर पर भाग लेगी जो कि जीएसएस एस पपरोला मे 13-09-2024 से शुरू हो रहे है। यह टीम देहरा जोन का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य, स्टाफ में छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया व उनके जिला स्तर पर जीत का भी आह्वान किया। उन्होंने बताया कि खो-खो में तथा कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर बच्चों ने स्कूल का तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है तथा उन्होंने बच्चों का, खिलाड़ियों का तथा अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह, टीम के कोच एवं इतिहास के प्रवक्ता विजय कुमार, प्रवक्ता पवन कुमार, राजेश कुमार, संदीप सकलानी, विकास शर्मा, सुरेंद्र चुरिया, IP अशोक कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज विशेष रूप से उपस्थित हुए।