देहरा: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्यडाकघर में विश्व डाक दिवस
भारतीय डाक विभाग मुख्य डाकघर देहरा में विश्व डाक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें अधीक्षक डाकघर देहरा बलबीर चंद विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस उपलक्ष पर दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया, जिसमें डाकपाल देहरा राकेश कुमार ने डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया गया। बच्चों को डाक टिकट संग्रह और बचत करने के लिए अवगत कराया गया। बच्चों द्वारा इंडिया पोस्ट मेरा दोस्त और आज की बचत कल की मुस्कान जैसे नारों का उच्चारण कर आज के दिवस को स्मरणीय बना दिया। समारोह के दौरान अधीक्षक द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया और आए हुए बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डाकपाल देहरा राकेश कुमार द्वारा स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर अपनी सहभागिता दी।