देहरा : जानिए 12 सितंबर को कहाँ-कहाँ बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
( words)
अगामी 12 सितंबर को 132 केवी 33 केवी 16/20 एम बी ए पावर ट्रांसफार्मर की 33 के बी केबल कनेक्शन 33 केवी पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर की स्थापना हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी जिसके तहत सभी 33 केवी फीडर डाडा सीबा, नादौन, हरिपुर, प्रागपुर, कांगड़ा व सभी 11 केवी फीडर कुंडली हार, खबरी ,देहरा, घूमर व ढलियारा को प्रागपुर बाधित करेंगे अतः सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है यह जानकारी शांति भूषण सहायक अभियंता 132केवी द्वारा दी गई है।
