देहरा:डोहग पलोटी में सेवा सप्ताह में बुजुर्गों को किया सम्मानित
( words)
ग्राम पंचायत डोहग पलोटी के सहयोग से "सेवा सप्ताह" के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस मनाया गया। इसमें 90 वर्ष की आयु से ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया जिसमें बुजुर्गों के लिए शाल, टोपी व छडी और उसके उपरान्त उनसे पौधरोपण करवाया गया। इस दौरान 109 वर्षीय अमी चन्द डढवाल सुपुत्र टगगर सिंह निवासी गाँव गरां को सम्मानित किया गया। इस दोरान ग्राम पंचायत प्रधान पूनम परमार व गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
