देहरा: मापतोल विभाग देहरा द्वारा ढलियारा में कैंप का हो रहा आयोजन
मापतोल विभाग देहरा द्वारा ढलियारा में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते 10 सितंबर 2021 को घियोरी, कड़ोआ, चलाली, लम्बीपुखर, अप्पर बीहन के दुकानदार अपनी माप तोल की मशीनों इत्यादि को मोहरें लगवा सकते हैं। वही 13 सितंबर 2021 को बढ़ल ठौर के व्यापारी ओर 14 सितम्बर को बरवाड़ा, बीहन, नंगल बीहन, बढूं ढोंटा, कस्बा, बडॉ, सुकार 15 को नलसुहा चनोता, बगली, हार, मिटां, सूरजपुर, डेहपुखर, स्वारा व इलाके में सुनार का काम करने बाले,16 व 17 को ढलियारा के व्यापारी अपनी मापतोल मशीनों पर मोहरें लगवा सकते हैं। ये जानकारी माप तोल निरीक्षक नीरज भारती ने दी। उन्होंने कैम्प में आने वाले व्यापारियों से आग्रह भी किया है कि मास्क लगाकर ही आएं और वहां पर सामाजिक दूरी आदि नियमों का पालन करें ।
