देवभूमि क्षत्रिय संग़ठन देहरा ने स्वर्ण आयोग गठन हेतु सौंपा ज्ञापन
विधानसभा देहरा में मंगलवार को देव भूमि क्षत्रिय संगठन देहरा द्वारा एसडीएम धनबीर सिंह ठाकुर को ज्ञापननुमा पत्र सौंपा गया जिसमें स्वर्ण आयोग गठन की मांग की गई है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन देहरा के अध्यक्ष अंकुश राजपूत ने कहा कि देव भूमि क्षत्रीय संगठन हि० प्र० सरकार के समक्ष सवर्ण आयोग की मांग कर रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अन्य जाति आयोग के तर्ज पर सवर्ण आयोग का गठन किया जाए। जिस प्रकार अन्य आयोग कार्यरत है उसी प्रकार से सवर्ण आयोग का गठन किया जाए अगर अन्य जाति, संस्थाओं के लिए भी आयोग बनाए गए वहीं आयोग भी कार्य कर रहे है तो सवर्ण के लिए बनाए जाने वाले इस आयोग के गठन में किसी प्राकर की देरी या विलम्भ क्यो? यह आयोग सिर्फ सवर्ण के अधिकारों की रक्षा को बनाए जाने वाला आयोग है और इस से किसी अन्य जाति वर्ग विशेष के अधिकारों का हनन नहीं हैं। अतः हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस आयोग का गठन कर सवर्णों की मांग को पुरा किया जाए। इस दौरान अध्यक्ष अंकुश स्पेहिया, रमन शर्मा, विनायक ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
