देहरा: गुलेर पंचायत में पानी से वंचित लोगों ने दिया एसडीओ हरिपुर को ज्ञापन
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते हरिपुर के समीपवर्ती क्षेत्र गुलेर के वाशिंदों द्वारा पानी की समस्या हेतु अधिवक्ता शिवेंद्र सिंह सैनी की अध्यक्षता में एसडीओ हरिपुर आईपीएच मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता शिवेन्द्र सिंह सैनी ने जानकारी देते हुआ कहा कि बुधवार को गुलेर पंचायत का एक प्रतिनिधिमण्डल एसडीओ हरिपुर से मिला और उन्हें गुलेर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में आ रही पानी की समस्या से अवगत करवाया और साथ में बताया गया कि केवल और केवल पूरे दिन में यहाँ नाम मात्र पानी आता है यानी लगभग पूरे दिन में एक बाल्टी पानी आती है जिससे घर का गुज़ारा करना बहुत मुश्किल होता है। गुलेर के कुछ क्षेत्रों में पानी की पाइपें डाल दी गई हैं परंतु कई महीनो से नलके के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इस समस्या का तुरंत हल करें अन्यथा गुलेर के वंचित नागरिक जो आज यहाँ पर एकत्रित हुए हैं और जिनके हस्ताक्षर किए गए हैं आगामी संघर्ष के लिए वाध्य होंगे और आपके कार्यालय में धरना देने के लिए मजबूर होंगे, इस मौक़े पर ग्राम पंचायत प्रधान सोनिया और गुलेर की महिलाएँ, वरिष्ठ नागरिक एवं युवा साथी उपस्तिथ रहे। वहीं इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग हरिपुर के एसडीओ मनीष कुमार ने बताया की आज गुलेर के वाशिंदे पानी की समस्या को लेकर पहुंचे थे, वहीं विभाग द्वारा लोगो को पूर्णतः आशावासन दिया गया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि लोगो को किसी भी समस्या का सामना करना न पड़े।
