देहरा : भटेड चंदुआ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
( words)
पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत पंचायत भटेहड़ के गांव चंदुआ के भेडी नामक स्थान पर रानीताल से 32 मील सड़क की पुली के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा हैं कि उक्त अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 50 साल की लग रही है वहिं यह पुरुष का शव है। एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव करीब 8/10 दिन पुराना है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गयी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल में शिनाख्त हेतु 72 घण्टे के लिए रखा जाएगा। बरहाल पुलिस मामले की तफ़्तीष कर रही है।
