देहरा: भंगवार में सड़क किनारे मिला महिला का शव
उपमण्डल देहरा के तहत पड़ते रानीताल के अंतर्गत पंचायत भंगवार के गांव सुक्का बाग मे शुक्रवार सुबह लगभग 54 वर्षीय महिला का शव सड़क किनारे मिलने की सूचना प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला भंगवार की ही निवासी है। मृतक महिला की पहचान संतोष कुमारी पत्नी जयचंद निवासी भंगवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीती शाम अपने निवास स्थान से कुछ सामग्री लेने समीप ही मार्केट में गई थी वहीं उक्त महिला वापस नहीं आयी जिस पर इंतजार करने के उपरांत उसके घर के वासियों ने उसे ढूंढना प्रारम्भ कर दिया । बताया जा रहा है कि अगली सुबह सड़क किनारे उस महिला का शव उसके घर से 100 मीटर दूरी पर पड़ा हुआ मिला है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
