देहरा : गुराला में लोक निर्माण विभाग बनाएगा नई सड़क: बिक्रम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव गुराला में लोगों से संवाद स्थापित करते हुए जन समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा है कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मनरेगा कामगारों के लिए हिमाचल सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। बोर्ड बेटा-बेटी के विवाह पर 51 हजार रुपये उपलब्ध करवाता है तथा शिक्षा और चिकित्सा के लिए भी माकूल धन उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पंजीकृत लाभार्थी को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले राशि के अलावा कामगार कल्याण बोर्ड भी अलग से डेढ़ लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत लग के अधीन आने वाले गांव गुराला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 260 प्रकार के विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जाने का प्रावधान हुआ है । गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए सरकार ने सहारा योजना शुरू की है जिसके तहत प्रतिमाह रोगी की देखभाल हेतु ₹3000 की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। विक्रम ठाकुर ने स्थानीय ग्राम वासियों की मांग पर गुराला में मेन रोड से गुराला लग के लिये नई सड़क तथा इसी गांव में जिम खोलने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम वासियों की मांग पर मेन टैंक से पेयजल पाइप को बदलने हेतु भी जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए। विक्रम ठाकुर ने कहा कि वार्ड नंबर 4 का पंचायत चुनावों में पोलिंग बूथ गुराला रहेगा। इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि यदि राशन कार्ड धारकों की संख्या मापदंडों के अनुसार सही पाई गई तो गुराला में सब डिपो खोला जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री विरेंद्र सिंह, पंचायत प्रधान देवराज, उपप्रधान सुरेश ठाकुर के अलावा विजय धीमान, पुरुषोत्तम सिंह, अश्विनी धीमान, संजय कुमार, देसराज, शशि पाल, रविंद्र कुमार, सुभाष चंद, जितेंद्र सिंह तथा प्रदीप कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
