देहरा : प्रतिबंधित दवाइयों को लेकर श्रद्धालु और केमिस्ट में बहस-बाज़ी
वीरवार को सुबह के समय चिंतपूर्णी पुराना बस स्टैंड में केमिस्ट की शॉप चलाने वाले एक दुकानदार और श्रद्धालु के बीच प्रतिबंधित दवाइयों को लेकर बहस हो गई, जिसके पश्चात काफी संख्या में चिंतपूर्णी के दुकानदार इकट्ठा हो गए और मौके पर पहुंची चिंतपूर्णी पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और मामला देहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण देहरा पुलिस को सूचित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब मोगा से आए युवक ने जो कि खुद को मीडिया कर्मी बता रहा था ने एक मेडिकल स्टोर के दवा विक्रेता पर आरोप लगाया कि उसने उसे प्रतिबंधित दवाइयां प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर दी जिससे दवाइयों की दुकान पर बैठे लड़के और श्रदालु युवक व उसके साथ आई उसकी मां की बहस हो गई। वंही इस दौरान दवाई विक्रेता व श्रद्धालुओ में आपसी बहस को देखकर बाकी के दुकानदार भी मौके पर इकठ्ठा हो गए और दोनों पक्षों में काफी देर बहस होती रही। मेडिकल स्टोर पर बैठे दुकानदार का आरोप था कि श्रदालु प्रतिबंधित दवाइयां अपने साथ लेकर आए हैं। उनकी दुकान से श्रद्धालु युवक ने सिर्फ एक दर्द का पत्ता लिया है। काफी देर तक माहौल गर्मागर्म रहा जिसके बाद चिंतपूर्णी पुलिस ने मामला शांत करवाया और मौके पर आई देहरा पुलिस ने दोनों पक्षों को सुना। वंही डी एस पी देहरा अंकित शर्मा ने बताया की दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा हुकमनामा दिया गया है और प्रतिबंधित दवाइयों के बारे में पता लगाने के लिए ड्रग कंट्रोलर की मदद ली जा रही है ताकि पता चल सके कि श्रद्धालु युवक ये दवाइयां अपने साथ लाया था या मेडिकल स्टोर से खरीदी थी।
