देहरा : घियोरी पँचायत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को वितरित किए गए राशन बैग
ग्राम पंचायत घियोरी मे शनिवार 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रधान पुनम कुमारी धीमान की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रदेश के पूर्व जलशक्ति मंत्री रहे रविन्द्र सिंह रवि ने इस दौरान बतौर मुख्यतिथि शिरकत की, जबकि महिला मोर्चा से नीलम राणा, युवा भाजपा नेता रणजीत गुलेरिया आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे। वही इस दौरान केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदेश के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम यहां एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस मौके पर आए पूर्व जिला परिषद घियोरी पँचायत प्रधान पुनम कुमारी धीमान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के कारण ही देश और प्रदेश निरन्तर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थियों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आरम्भ कर गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर अन्न योजना के तहत दर्जनो लाभार्थियों को राशन के विशेष बैग वितरित किए।
