देहरा : दुकान में चोरी का मामला दर्ज, युवक हिरासत में
पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस के अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटी में शनिवार को करियाना व मनियारी की दुकान में दस हजार की चोरी के आरोप में युवक पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार घाटी विल्वां में ममता ठाकुर की दुकान में सामान सप्लाई करने आया व युवक सुनील कुमार निवासी संसारपुर टैरेस ने बडी चालाकी से शनिवार को दस हजार रूपये निकाल लिए जिसकी भनक दुकान मालिक को नहीं लगी। वहीं दुकान से रूपये चोरी होने के बाद जब सब ढूंढने पर दुकान मालिक को रूपये नहीं मिले तो दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई जिसमें शनिवार को युवक दुकान में चोरी करता हुआ पाया गया जिसकी शिकायत मंगलवार को ममता ठाकुर ने संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी में की। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
